प्रदेश महामंत्री गोपाल माली ने छगन भुजबल से की मुलाकात

भीलवाड़ा । राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री व माली समाज के कदावर नेता छगन भुजबल से शिष्टाचार भेट कर सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। वही माली ने भीलवाड़ा आने का भी आग्रह किया। भुजबल हरियाणा के गुड़गांव शहर में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज संस्थान के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय जागृति महासम्मेलन में शिरकत करने लिये आयेहूए थे।
इस सम्मेलन में हिंदुस्तान के प्रत्येक प्रदेशों से दस हजार लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की। सम्मेलन के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी थे।वही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट सिंह चौधरी, यूपी सरकार के पूर्वमंत्री धर्म सिंह सैनी, राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलबाग सैनी सहित कई बड़ी हस्तियां भी सम्मेलन में शामिल हुई। इस अवसर समाज के राजनीतिक व सामाजिक विषयों पर गंभीर चर्चा की गई।