माली समाज के 11 सदस्य अमरनाथ यात्री दल को प्रदेश महामंत्री माली ने झण्डी दिखाकर किया रवाना

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा से अमरनाथ यात्रा के लिए माली समाज के 11 सदस्यों का जत्था हर-हर महादेव, बम बम भोले के नारों के साथ रवाना हुआ।
राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के जिला महामंत्री सत्यनारायण माली ने बताया कि युवा महासभा के जिला अध्यक्ष उदयलाल माली व माली सैनी कर्मचारी संस्था के सचिव कन्हैयालाल बुलीवाल के नेतृत्व में माली समाज का 11 सदस्य दल जोधडास फाटक के पास संकल्प महाविद्यालय से सायं 4 बजे धार्मिक यात्रा पर जाने वाले जत्थे को महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली भगवा झंडा बता कर रवाना किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने कहा कि यह सच है कि अमरनाथ गुफा के दर्शन से भक्तों के दुख दूर होते हैं और उन्हें सुख-शांति का अनुभव होता है। अमरनाथ यात्रा, जो कि भगवान शिव के एक पवित्र धाम, अमरनाथ गुफा की यात्रा है, को हिंदू धर्म में बहुत महत्व बताया गया है। मान्यता है कि इस यात्रा को करने से शारीरिक और मानसिक कष्ट दूर होते हैं। अमरनाथ गुफा में बनने वाले बर्फ के शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही सुख-सम्पत्ति की अनुभूति होती है। जो सच्चे मन से बाबा बर्फानी के दर्शन करते है, उनकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं।
इससे पूर्व सभी भक्तों का माला व भगवा दुपट्टा पहना कर महासभा द्वारा स्वागत किया गया व सभी ने सकुशल यात्रा की शुभाकामनाएँ दी। इस अवसर पर बद्रीलाल माली, रामपाल माली, रामस्वरूप माली, चन्द्र प्रकाश, शंभू बुलिवाल व सोशल मीडिया प्रभारी रोशन गढ़वाल उपस्थित थे।