राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 17 सितम्बर को

भीलवाड़ा : / 68 वीं राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा सेपक टकरा प्रतियोगिता 17 से 23 सितंबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापनगर भीलवाड़ा में आयोजित होगी। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य समीउल रहमान ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रतापनगर स्कूल परिसर में 17 सितम्बर को प्रातः 10 बजे होगा।व्याख्याता शारीरिक शिक्षक डॉ तेजराज मेवाड़ा ने बताया कि इस राज्य स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता में राजस्थान के 50 जिलों की कुल 200 टीमों के लगभग 1000 खिलाड़ी भाग लेंगे।प्रतियोगिता आयोजन स्थल प्रतापनगर विद्यालय खेल मैदान रहेगा ।जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मु.) योगेश चन्द्र पारीक एवं संयुक्त निदेशक अजमेर प्रतिनिधि सीबीईओ सुवाणा रामेश्वर प्रसाद जीनगर एवम् उनके सदस्य डॉ तेजराज मेवाड़ा, उदय लाल सेन के निर्देशन में प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। खिलाड़ियों के आवास की व्यवस्था शहर के विभिन्न विद्यालयों में की गई है।विद्यालय की उप प्राचार्य सीमा राठी,नंदकिशोर जोशी,राजेंद्र सोगानी, राजेंद्र शर्मा,विवेक निमावत एवं गोपाल भट्ट प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।

Next Story