भीलवाड़ा में राज्यस्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा रविवार को

X
By - vijay |15 Nov 2025 5:44 PM IST
भीलवाड़ा हलचल . भीलवाड़ा सहित प्रदेश भर में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राज्यस्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 का आयोजन रविवार को होगा। राजस्थान के समस्त 41 जिलों में यह परीक्षा ली जाएगी। बोर्ड द्वारा ऑनलाइन प्रवेश पत्र और केन्द्र सामग्री जारी कर दी गई है।
कक्षा 10 और 12 के लिए राज्यस्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा एसटीएसई का आयोजन रविवार को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। इसके लिए केन्द्र सामग्री और परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।सभी संस्था प्रधान इन्हें पूर्व में प्रदत्त लॉगिन आईडी पासवर्ड की सहायता से डाउनलोड कर हार्ड कॉपी निकाल कर परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराएंगे। केन्द्र अधीक्षक भी निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार केंद्र सामग्री डाउनलोड कर लेंगे।
Next Story
