राज्य मंत्री डा मंजू बाघमार ने शिविर में मिस्ड कॉल कराकर बनाए सदस्य

राज्य मंत्री डा मंजू बाघमार ने शिविर में मिस्ड कॉल कराकर बनाए सदस्य
X

भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला संगठन द्वारा सदस्यता महासम्पर्क अभियान के तहत आज स्थानीय सूचना केंद्र पर वृहद सदस्यता शिविर राजस्थान सरकार में महिला एवं बाल विकास, सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डा मंजू बाघमार के मुख्य आतिथ्य, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता, जिला सदस्यता प्रभारी उदयपुर उप महापौर पारस भंसाली के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने सूचना केंद्र पर सब्जी विक्रेता माली समाज की महिला, पान विक्रेता, रिटेल व्यापारी एवं मोची समाज के व्यक्ति को स्मार्ट फोन के माध्यम से मिस्ड कॉल कराकर भाजपा का सदस्य बनाया।


जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि सदस्यता शिविर का शुभारंभ करते हुए जिला प्रभारी मंत्री डा मंजू बाघमार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सदस्यता अभियान का प्रथम सदस्य बनकर शुभारंभ किया है, अब हम सभी का दायित्व है कि सदस्यता अभियान के सभी लक्ष्यों को पूरा कर हुए भाजपा को मजबूत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विकसित राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने में सहभागी बने। प्रत्येक कार्यकर्ता तो सदस्य बने ही साथ ही कम से कम सौ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखे।

जिला सदस्यता प्रभारी पारस भंसाली ने कहा कि भाजपा के सर्वव्यापी एवं सर्वस्पर्शी अभियान से प्रत्येक वर्ग, समुदाय को जोड़ते हुए अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुंचना है। जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि जिले में भाजपा का सदस्यता अभियान अपने पूरे परवान पर है। प्रत्येक बूथ कर 200 से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। भीलवाड़ा सदस्यता अभियान में प्रदेश ही नही देश में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करेगा। इस अवसर पर सदस्यता सहसंयोजक रोशन मेघवंशी, अनिल बल्दवा, मनोज बुलानी आदि मौजूद थे।

Next Story