शहीद जगन्नाथ मीणा की मूर्ति का अनावरण 23 को

X
By - vijay |22 Nov 2025 2:58 PM IST
आकोला (रमेश चन्द्र डाड)भारत_चीनयुद्ध 1962में शहीद हुए मां भारती के वीर सपूत जगन्नाथ मीणा की मूर्ति अनावरण समारोह का आयोजन23नवम्बर2025को होगा इस अवसर पर सर्वसमाज द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी इस कार्यक्रम में डां.किरोड़ी लाल मीणा कैबिनेट मंत्री राजस्थान प्रेम सिंह बाजौर राज्यमंत्री राजस्थान द्वारा लोकार्पण किया जाएगा इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सांसद दाममोदर अग्रवाल गोपीचंद मीणा विधायक जहाजपुर विधायक मांडल विधायक सहाड़ा विधायक शाहपुरा अशोक कोठारी विधायक भीलवाड़ा विधायक मांडलगढ़ बरजी देवी भील जिला प्रमुख भीलवाड़ा जितेन्द्र मुन्दड़ा प्रधान मांडलगढ़ उपस्थित रहेंगे
Next Story
