महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर फैला सेफ्टी टैंक का बदबूदार पानी, जनता परेशान
भीलवाड़ा (सम्पत माली)। महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी (शवगृह) के बाहर सेफ्टी टैंक के रिसाव के कारण फैली गंदगी और बदबू से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोर्चरी मे आने वाले लोगों और अस्पताल आने वाले मरीजों को इस समस्या से विशेष रूप से जूझना पड़ रहा है।
सूत्रों के अनुसार, मोर्चरी के पास स्थित सेफ्टी टैंक काफी समय से भरा हुआ है और अब उससे रिसाव शुरू हो गया है। टैंक से बहकर निकला बदबूदार पानी मोर्चरी के बाहर फैल गया है, जिससे आसपास का वातावरण दूषित हो गया है। तेज उमस के कारण स्थिति और भी बदतर हो गई है क्योंकि बदबू और भी ज्यादा फैल रही है। इस समस्या से परेशान लोगों ने अस्पताल प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि बदबू के कारण सांस लेना भी मुश्किल हो गया है और इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने का खतरा बढ़ गया है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सेफ्टी टैंक की तत्काल मरम्मत की जाए और आसपास के क्षेत्र की सफाई कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए दीर्घकालिक उपाय किए जाने चाहिए।
