भीलवाड़ा में आवारा सांडों का प्रकोप, लोगों में दहशत
X
By - vijay |20 Sept 2025 11:44 PM IST
भीलवाड़ा। शहर में आवारा सांडों का आतंक एक बार फिर सामने आया है। शनिवार को नेहरू रोड स्थित प्रसिद्ध दूधाधारी मंदिर के सामने दो सांडों ने जमकर उत्पात मचाया। अचानक हुए इस उत्पात से सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
दुकानदारों और राहगीरों में भारी दहशत फैल गई। कई लोग जान बचाने के लिए दुकानें बंद कर घरों में घुस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सांड आपस में भिड़ गए थे और इस दौरान उन्होंने आसपास की दुकानों व राहगीरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।
स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर में लगातार बढ़ते आवारा सांडों के प्रकोप पर शीघ्र कार्रवाई की जाए, ताकि आमजन सुरक्षित रह सकें।
Next Story
