कानून व्यवस्था बिगाड़ने और धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई- पुलिस अधीक्षक

कानून व्यवस्था बिगाड़ने और धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई- पुलिस अधीक्षक
X


भीलवाड़ा,। जिला शांति समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, एडीएम सिटी प्रतिभा देवतिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस सहित शांति समिति के सदस्य, सभी धर्मों व समुदायों के प्रतिनिधिगण, प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

बैठक में आगामी मोहर्रम के त्योहार को शांतिपूर्वक, सद्भाव, के साथ मनाने को लेकर विचार व सुझाव रखे गए तथा विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने मोहर्रम सहित आगामी सभी पर्व-त्योहारों पर पुख्ता व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश देते हुए सभी उपस्थित वरिष्ठ प्रतिनिधियों से कहा कि वे शांति, सौहार्द बनाए रखने के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर रहें और परम्परागत शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें।

बैठक में जिला कलक्टर ने शांति, भाईचारा प्रेम और सहिष्णुता बनाए रखने की अपील की और कहा कि शहर के जिम्मेदार नागरिक अपने दायित्व निभाएं। बैठक में नगर परिषद को साफ-सफाई, विद्युत विभाग के अधिकारी को झूलते तारों को ठीक करने इत्यादि समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

इसमें उपस्थित प्रतिनिधियों ने आगामी मोहर्रम सहित अन्य आगामी समस्त पर्व-त्योहारों को पारस्परिक सद्भाव, शांति और भाईचारे साथ मिलकर मनाने और परम्परागत सौहार्द को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प व्यक्त करते हुए प्रशासन को हरसंभव सहयोग प्रदान करने का विश्वास जताया गया। बैठक में सभी ने प्रशासन को भरोसा दिलाया है कि वे पूर्व की भांति तय कार्यक्रम अनुसार आयोजित करेंगे व क्षेत्रों में जाकर सभी से शांति, भाईचारा प्रेम और सहिष्णुता से त्यौहार आयोजित करने की अपील की जाएगी ।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्यौहार के दौरान जिले में शांति एवं सुरक्षा के लिए व्यापक पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नज़र है और इसमें किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काने वाली पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय सतर्कता बरतें और सभी प्रकार की अफवाहों से सावधान रहें और अनुचित पोस्ट की जानकारी सामने आने पर पुलिस को सूचित करें। किसी प्रकार नशा करके पर्व-त्योहारों के कार्यक्रमों में आने वाले लोगों के बारे में भी सूचना दें।

Tags

Next Story