खाद के लिए 'कड़कड़ाती ठंड' में संघर्ष: खाट लेकर समिति के बाहर सोए किसान

X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। जिले के गाडरमाला क्षेत्र में यूरिया खाद की भारी किल्लत ने किसानों की परेशानी को चरम पर पहुंचा दिया है। रबी की फसल को बचाने की जद्दोजहद में किसान इस भीषण सर्दी में भी जोखिम उठाने को मजबूर हैं। सोमवार रात गाडरमाला कृषि सहकारी समिति के बाहर एक असामान्य और चिंताजनक दृश्य देखने को मिला, जब दर्जनों किसान अपनी बारी सुनिश्चित करने के लिए घरों से चारपाई लेकर समिति परिसर के बाहर ही सो गए।

ग्रामीणों के अनुसार सोमवार को खाद से भरी गाड़ी समिति पर पहुंची थी और मंगलवार सुबह वितरण होना तय था। खाद की सीमित उपलब्धता और अधिक मांग के चलते किसानों को आशंका थी कि यदि वे सुबह आए तो उनका नंबर नहीं आ पाएगा। इसी डर के चलते किसानों ने ठंड की परवाह किए बिना रात को ही समिति के मुख्य द्वार पर डेरा डाल दिया।

किसानों का कहना है कि यूरिया नहीं मिलने पर फसल को भारी नुकसान हो सकता है, जिससे उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो जाएगा। लाइन में लगे किसानों ने बताया कि यह उनकी मजबूरी है, क्योंकि समय पर खाद नहीं मिली तो महीनों की मेहनत बेकार चली जाएगी। किसानों ने वितरण व्यवस्था को और पारदर्शी व सुचारु बनाने की मांग भी उठाई है।

मंगलवार सुबह सहकारी समिति के बाहर किसानों की लंबी कतारें नजर आईं। स्थिति को संभालने के लिए समिति कर्मचारी और पुलिस जमे रहे। हालांकि सीमित खाद और बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों के कारण प्रशासन के सामने व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती बना हुआ है।

Tags

Next Story