अज्ञात वस्तु के सेवन से छात्रा की मौत

X
By - bhilwara halchal |22 Jun 2024 3:27 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। नया समेलिया गांव की एक छात्रा की अज्ञात वस्तु के सेवन से मौत हो गई।
कोतवाली थाने के दीवान चंद्रप्रकाश ने बताया कि मूलतया उत्तरप्रदेश के बलिया और अभी नया समेलिया में रहने वाले मनोज कनोजिया की 16 साल की बेटी सोनी ने 20 जून को अज्ञात वस्तु का सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सोनी ने दम तोड़ दिया। शनिवार को मनोज ने पुलिस को पोस्टमार्टम व पुलिस कार्रवाई कराने से इनकार कर दिया। इसके चलते पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। बताया गया है कि सोनी नौं वीं कक्षा की छात्रा थी।
Tags
Next Story
