राज्य स्तरीय व्यावसायिक शिक्षा प्रदर्शनी में पीएम श्री बापू नगर की छात्रा ने हासिल किया पहला स्थान

राज्य स्तरीय व्यावसायिक शिक्षा प्रदर्शनी में पीएम श्री बापू नगर की छात्रा ने हासिल किया पहला स्थान
X

भीलवाड़ा। पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूनगर की कक्षा 11 की छात्रा रोशनी कुमारी ने जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय स्किल कौशल प्रदर्शनी में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रधानाचार्य सुनीता नानकानी ने बताया कि इससे पूर्व जिला स्तर पर मंडल में आयोजित प्रदर्शनी में भी छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद आज कॉमर्स कॉलेज, जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में रोशनी ने भाग लिया।

विद्यालय की कौशल मित्र पूर्णिमा कुमारी पारीख, अनीता शर्मा एवं शिक्षिका संजू शर्मा के निर्देशन में छात्रा ने पुराने फ्लेक्स का उपयोग करते हुए सुंदर रंगोली बनाई और पुरानी जींस का पुनर्निर्माण करते हुए बैग और अन्य रचनात्मक सामग्री का निर्माण किया।

छात्रा की इस सफलता पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अरुणा गारु, एडीपीसी डॉ. कल्पना शर्मा और एपीसी दिनेश कोली ने रोशनी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Tags

Next Story