सरसिया चारणान विद्यालय में छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

सरसिया चारणान विद्यालय में छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने तालाबंदी कर किया प्रदर्शन
X

भीलवाड़ा। जहाजपुर उपखंड मुख्यालय के सरसिया चारणान गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर आज स्कूली छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने विद्यालय के ताले जड़कर विरोध प्रदर्शन किया।

छात्र-छात्राओं ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि विद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर संस्था प्रधान राजकुमार मीणा को कई बार अवगत कराने के बाद भी शिक्षा व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया। जिसके चलते आज मजबूरन होकर स्कूली छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पारोली थाना पुलिस और एसीबीओ अभय सिंह मीणा भी मौके पर पहुंचे और छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों से समझाइश कर विद्यालय की समस्या का निपटारा करने का आश्वासन दिया।

Tags

Next Story