नवाचार का महाकुंभ जुगाड़ मेला 2.0 में विद्यार्थियों ने किया प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का प्रदर्शन

नवाचार का महाकुंभ जुगाड़ मेला 2.0 में विद्यार्थियों ने किया प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का प्रदर्शन
X

भीलवाड़ा, संगम विश्वविद्यालय में जुगाड़ मेला “ नवाचार -भारतीय तरीक़ा” का आयोजन 23 जनवरी को किया गया।स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के डीन प्रो आर के सोमानी ने बताया कि नवाचार का महाकुंभ जुगाड़ मेला में विज्ञान के क्षेत्र में बाल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु विज्ञान भारती भीलवाड़ा एवं संगम विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता (जुगाड़ मेला वेस्ट टू बेस्ट) में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 200 से अधिक तकनीकी, ड्रोन, रोबोटिक्स,कृषि संबंधित आदि प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि संगम इंडिया लिमिटेड के वाइस चेयरमैन डॉ एस एन मोदानी,विज्ञान भारती अध्यक्ष कारण सिंह सिंघवी,कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना,मैनेजमेंट सदस्य पलक मोदानी ने फीता काटकर किया तथा अतिथियों द्वारा समस्त प्रोजेक्ट ,नवाचार एवं छात्र छात्राओं की जुगाड़,रचनाओं को देखा।डा एस एन मोदानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नए उद्योगों को लगाने के लिए नए नवाचार तथा विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में रुचि लेने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए संगम ग्रुप द्वारा हमेशा पहल एवं सहयोग के लिए कहा तथा मनोबल बढ़ाया।विज्ञान भारती भीलवाड़ा के अध्यक्ष कारण सिंह सिंघवी ने कहा कि विज्ञान भारती प्राचीन विज्ञान एवं स्वदेशी विज्ञान को पुनर्जागृत करते हुए बालकों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत करने का काम कर रहा है।विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो विकसित भारत 2047 का जो विजन है,इस विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आज जो जुगाड़ मेला में विद्यार्थी नवाचार लेकर आए है ये निश्चित ही 2047 विकसित भारत करने में अहम रोल निभाएंगे।कार्यक्रम में लगभग 1000 से अधिक विद्यार्थी,मेंटर,अध्यापक आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम के उपसंयोजक डा मनोज कुमावत ने बताया कि सभी विजेताओं को संगम आईटीबीआई द्वारा उद्यामिता प्रोत्साहन के लिए नकद और ट्रॉफी के माध्यम से पुरस्कृत किया गया l मार्केटिंग हेड डॉ.अमित जैन ने बताया 200 प्रोजेक्ट में से श्रेष्ठ 10 प्रोजेक्ट को निर्णायकों द्वारा चयन किया गया जिसमे प्रथम स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कबराडिया करेडा ,द्वितीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धामनिया ,तृतीय वेदांत इंटरनेशनल स्कूल भीलवाड़ा सहित कुल 10 प्रोजेक्ट को नकद पारितोषित,सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी मुख्य अतिथि योगेश चंद्र पारीक ,एडीपीसी समसा एडीपीसी द्वारा प्रदान की गई।योगेश चंद्र पारीक ने ने संगम विश्वविद्यालय को विद्यार्थियों की जुगाड़ एवं नवाचार केलिए एक मंच देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उपकुलपति प्रो मानस रंजन पाणिग्रही ने आज के छोटे वैज्ञानिक को भविष्य के सफल वैज्ञानिक बनने को कहा। रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने तैयारियों एवं सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।संचालन ऋचा शर्मा तथा वर्तिका व्यास ने किया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के सभी फैकल्टी, स्टाफ,विज्ञान भारती भीलवाड़ा के दिनेश विजयवर्गीय,डा सुनील पोरवाल आदि उपस्थित थे।

Next Story