पीएमश्री गंगापुर के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

पीएमश्री गंगापुर के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण
X


गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)

कस्बे के पीएमश्री विद्यालय के कक्षा 9 के छात्रों ने औद्योगिक भ्रमण किया l विद्यालय के व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी नारायण सिंह चुंडावत ने बताया कि विद्यालय में इसी वर्ष व्यावसायिक शिक्षा कक्षा 9 से प्रारंभ हुई है इसी के अंतर्गत छात्रों का औद्योगिक भ्रमण रखा गया है ।प्रधानाचार्य गोवर्धन लाल स्वर्णकार ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण को रवाना किया ।इस भ्रमण का उद्देश्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों एवं रोजगारोन्मुख शिक्षा की प्रत्यक्ष जानकारी प्रदान करना था l इस दौरान छात्रों ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गंगापुर ,सहाडा तथा रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर तथा टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी ट्रेड में संचालित विभिन्न कक्षाओं ,प्रयोगशालाओं,पुस्तकालयों,स्मार्ट कक्षाओं और प्रशिक्षणों का अवलोकन किया ।

संस्थान के प्रधानाचार्य तथा लेक्चरर ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए ।इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य प्रहलाद राय तेली,अनिल कुमार शर्मा, नारायण लाल गुर्जर, नीलम चौहान,कन्हैया लाल शर्मा, रेखा जीनगर,सुनीता शर्मा, चंदन मल डाभीआदि उपस्थित थे।

Next Story