राज्य स्तरीय सेपक टकरा खेल प्रतियोगिता के छात्र 17 वर्ष आयु वर्ग में भीलवाड़ा सेमी फाइनल में

राज्य स्तरीय सेपक टकरा खेल प्रतियोगिता के छात्र 17 वर्ष आयु वर्ग में भीलवाड़ा सेमी फाइनल में
X

भीलवाड़ा : / राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापनगर भीलवाड़ा की मेजबानी में आयोजित राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा सेपक टकरा खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन हुए क्वार्टर फाइनल के मैचों में छात्र 17 वर्ष आयु वर्ग में भीलवाड़ा ने बांसवाड़ा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।छात्रा 19 वर्ष आयु वर्ग में नागौर ने चूरू एवं छात्रा 17 वर्ष आयु वर्ग में बांसवाड़ा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रतियोगिता के संयुक्त संचालन सचिव समीउल रहमान एवं व्याख्याता शारीरिक शिक्षक डॉ. तेजराज मेवाड़ा ने बताया कि चौथे दिन हुए विभिन्न क्वार्टर फाइनल मैचों में छात्रा 19 वर्ष वर्ग में बाड़मेर ने पाली, हनुमानगढ़ ने केकड़ी, सीकर ने जोधपुर एवं नागौर ने चूरु को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। छात्रा 17 वर्ष आयु वर्ग में राजसमंद ने भीलवाड़ा, शाहपुरा ने अलवर, नागौर ने बांसवाड़ा एवं झुंझुनू ने सीकर को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।छात्र 19 वर्ष आयु वर्ग में झुंझुनू ने पाली,सिरोही ने चुरु,जोधपुर ग्रामीण ने श्रीगंगानगर एवं जोधपुर में नागौर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह छात्र 17 वर्ष आयु वर्ग में भीलवाड़ा ने बांसवाड़ा, जोधपुर ने राजसमंद,नागौर ने कोटपुतली एवं सीकर ने झुंझुनू को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।मैच आरंभ होने से पहले पार्षद मैना देवी व्यास एवं समाज सेवी व भाजपा नेता किशन व्यास ने खिलाड़ियों से परिचय कर उनकी हौसला अफजाई की।

Next Story