स्कूल लेक्चरर ट्रांसफर के विरोध में बच्चों का धरना, पुलिस ने हटाया

स्कूल लेक्चरर ट्रांसफर के विरोध में बच्चों का धरना, पुलिस ने हटाया
X

भीलवाड़ा। स्कूल में भूगोल के लेक्चरर शंकरलाल जाट के ट्रांसफर के विरोध में छात्र-छात्राएं लगातार पांचवें दिन भी धरने पर बैठी थीं। शुक्रवार सुबह पुलिस प्रशासन की टीम ने बच्चों को स्कूल के बाहर से हटाया और वहां तैनात जाब्ता रखा। इस दौरान पुलिस ने छात्र-छात्राओं पर हल्का बल प्रयोग किया और धरने के लिए लगाए गए टेंट को हटवा दिया।

बच्चे इसके बाद पास के एक मंदिर के बाहर जाकर दोबारा धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन उन्हें और उनके माता-पिता को लगातार धमका रहे हैं। छात्रों ने कहा कि जब तक भूगोल के लेक्चरर का ट्रांसफर निरस्त नहीं होता, वे धरने पर बैठेंगे।

11 जनवरी को शंकरलाल जाट का ट्रांसफर नंदराय कस्बे के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल से भीलवाड़ा के राजेंद्र मार्ग स्कूल में कर दिया गया था। इससे नाराज छात्र-छात्राएं 12 जनवरी से धरने पर बैठे हैं। गुरुवार को एसडीएम तान्या रिणवा ने समझाइश करने का प्रयास किया, लेकिन छात्र नहीं माने।

मौके पर कोटड़ी एसडीएम, डिप्टी, और दोनों थाना प्रभारी मौजूद हैं। छात्राओं ने चेतावनी दी कि यदि किसी बच्चे को कुछ हुआ, तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Tags

Next Story