छात्रों ने ली शपथ आम जनता और परिवार में ट्रेफिक नियमों की करवाएंगे पालना
भीलवाड़ा। ट्रैफिक पुलिस के मुहिम के तहत जी स्कूल में संचालित हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स ने भीलवाड़ा के आम नागरिकों से ट्रैफिक रूल्स के बारे में समझाइए करते हुए नियमों की पालना करने के लिए आग्रह किया। वहीं ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने स्काउट बालकों को नियमों के बारे में जानकारी दी। भीलवाड़ा शहर के विभिन्न चौराहो पर स्काउट के बालकों ने ट्रैफिक खुलवाया और नियमों के बारे में आम जनता को नियमों की पालना करने के लिए आग्रह किया। वहीं सबसे व्यस्ततम अजमेर चौराहे पर जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दिए उनके चालान भी बनवाए।
पुलिस कर्मियों ने बालकों कम आयु वर्ग के बालकों के लिए कौन सा वाहन चलाना चाहिए और कौन सा नहीं इसके बारे में जानकारी दी वही हमें सड़क पर चलते समय किन नियमों की पालना करनी चाहिए इसके बारे में भी स्काउट बालकों को समझाया। हिंदुस्तान स्काउट छात्रों ने पुलिस की भूमिका को निभाते हुए यातायात खुलवाया और जिन नियमों के अनुसार चालान बनना चाहिए उन लोगों का चालान भी कटवाया ।
हिंदुस्तान स्काउट मास्टर पवन बावरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जी स्कूल में संचालित हिंदुस्तान स्काउट छात्रों द्वारा पुलिस कर्मियों की इस मुहिम से शपथ भी ली कि हम ट्रैफिक नियमों की पालना करेंगे और आने वाले समय में हम लोगों को और हमारे परिवार जनों को जागरूक करेंगे। जिससे भीलवाड़ा शहर नहीं पूरे जिले भर में किसी प्रकार का सड़क हादसे के शिकार ना हो और गाड़ी चलाते समय सुरक्षित रहकर हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जागरूकता फैलाने का काम करेंगे।