विद्यार्थियों ने रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश

गंगापुर |आज राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई कैप की और से जागरूकता रैली का आयोजन किया रेली मे वार्ड पार्षद के नेतृत्व मे की गयी वार्ड न. 19 पार्षद रानी त्रिपाठी, व वार्ड न. 21 से अणछी देवी खटीक के नेतृत्व मे आयोजन किया गया गंगापुर के जूनवास में फीकल स्लज सेप्टेज मैनेजमेंट व स्वचछता के प्रति आमजन में जागरूकता हेतु महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जुनावास के विद्यार्थियों के द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई रेली मे स्वछता के प्रति नारे लगाकर् लोगों तक जागरूकता का संदेश दिया ,
हम सबका एक हि नारा , स्वछ रहेगा शहर हमारा ,
एफएसएसएम अपनायेंगे , बीमारियां दूर भगाएंगे के नारे लगाए ।
रैली जुनावास से शुरू हो कर ज्ञान चौक से होते हुए शिवराती दरवाजा होकर वापिस स्कूल पहुची कैप आरयूआईडीपी के सहायक सामाजिक विकास अधिकारी रेखा खटीक ने बच्चो को एफएसटीपी के फायदों की जानकारी दी व स्वच्छता के बारे में बताते हुये अपने घर व आस पास साफ सफाई रखने, घर का कचरा सड़क पर नही फैलाने, व सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी नही करने ओर सेप्टिक टैंक नगर पालिका से खाली करवाने लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य किशन लाल शर्मा ने विधार्थीयो को स्वछता के बारे मे बताया की हम सब अपने आस पास साफ सफाई स्वछता का पूर्ण रूप से ध्यान रखेंगे जब हि हम स्वछ रह पाएंगे हमे स्वछता आपनाना है ,ओर को भी हमे दुसरो को भी बताना जिससे हम, ओर हमारा शहर स्वछ होगा ।
इस कार्यक्रम मे जगदीश शर्मा, गौतम चंदेल,लोकेश सावंत, ज्योति टाक, अनिता मीना, व विधार्थियो ने रैली निकालकर अपनी सहभागिता निभाई
