सरकारी स्कूलों में 31 अक्टूबर को मेगा पीटीएम:: विद्यार्थियों को मिलेगा ‘श्रीकृष्ण भोग’, माता-पिता से साझा होगी प्रगति रिपोर्ट

विद्यार्थियों को मिलेगा ‘श्रीकृष्ण भोग’, माता-पिता से साझा होगी प्रगति रिपोर्ट
X


जयपुर। विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद को मजबूत करने के उद्देश्य से राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में पहली बार 31 अक्टूबर को मेगा पीटीएम (पैरेंट-टीचर मीटिंग) आयोजित की जाएगी।

इस मौके पर विद्यार्थियों को मिड-डे-मील योजना के तहत ‘श्रीकृष्ण भोग’ परोसा जाएगा, जिसमें पौष्टिक और पारंपरिक व्यंजन शामिल होंगे।

अभियान से जुड़ी विशेष पहल

मिड-डे-मील के तहत बनने वाले ‘श्रीकृष्ण भोग’ को लेकर अतिरिक्त आयुक्त मिड-डे-मील मयंक शुक्ला ने निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने बताया कि यह आयोजन ‘प्रखर राजस्थान अभियान 2.0’ का हिस्सा है, जो 5 सितंबर से 5 दिसंबर तक संचालित किया जा रहा है।

इस अभियान का उद्देश्य बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के लक्ष्यों को प्राप्त करना है।

जन समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने और विद्यार्थियों की प्रगति को अभिभावकों तक पहुँचाने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर) को यह मेगा पीटीएम आयोजित की जा रही है।

विद्यालयों को निर्देश जारी

भीलवाड़ा सहित प्रदेश के सभी जिलों के संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि वे इस दिन अधिकाधिक अभिभावकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें और विद्यालय स्तर पर ‘श्रीकृष्ण भोग’ कार्यक्रम भी आयोजित करें।

Tags

Next Story