ग्रीनवैली विद्यालय में ‘स्टाइल एंड डिजाइन चैलेंज’: छात्रों की रचनात्मकता ने बांधा समां

ग्रीनवैली विद्यालय में ‘स्टाइल एंड डिजाइन चैलेंज’: छात्रों की रचनात्मकता ने बांधा समां
X

भीलवाड़ा। ग्रीनवैली विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं के ह्यूमैनिटी क्लब द्वारा टीम बिल्डिंग रचनात्मक क्रियाकलाप के अंतर्गत आयोजित स्टाइल एंड डिजाइन चैलेंज कार्यक्रम ने विद्यार्थियों की सृजनशीलता और टीमवर्क को एक नए आयाम पर स्थापित किया। इस गतिविधि का उद्देश्य विद्यार्थियों में परस्पर संवाद बढ़ाना, विचारों का आदान-प्रदान करना और सीमित समय में सामूहिक रूप से उत्कृष्ट डिजाइन प्रस्तुत करना था।

कार्यक्रम में छात्रों ने फैशन, रंग संयोजन, आर्टवर्क थीम तथा कॉन्सेप्ट डेवलपमेंट जैसे विषयों पर कार्य करते हुए अपनी कल्पनाशीलता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। विभिन्न टीमों ने अनूठी थीम के आधार पर विशेष सामग्री का चयन किया और उसे रोचक तथा आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने न केवल रचनात्मकता को नए रूप में व्यक्त किया, बल्कि नेतृत्व, सहयोग, समय प्रबंधन और निर्णय क्षमता जैसे जीवन कौशलों को भी व्यवहारिक रूप से प्रदर्शित किया।

पूरा कार्यक्रम उत्साह और ऊर्जा से भरा रहा। अंत में विद्यालय निदेशक डॉ. दिवजोत भाटिया ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए इस पहल को विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया और सभी टीमों के प्रयासों की सराहना की।

Tags

Next Story