सुभाष शाखा ने मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती

भीलवाड़ा - भारत विकास परिषद नेताजी सुभाष शाखा भीलवाड़ा द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के पावन अवसर पर आयोजन 12.01.2026, सोमवार,प्रातः 8.30 बजे तरणताल कृषि मंडी के सामने विवेकानंद प्रतिमा पर माल्यार्पण व राष्ट्रगीत के साथ प्रारंभ्भ हुआ । मुख्य उद्बोधन शिक्षाविद् बसंती लाल मूंदड़ा ने उद्बोधन में बताया कि स्वामी जी चरित्र निर्माण,आत्मनिर्भरता और व्यावहारिकता पर आधारित शिक्षा प्रणाली के समर्थक थे। उन्होंने 'एकता की भावना' को बढ़ावा दिया और भारत को एक राष्ट्र के रूप में एकजुट करने का प्रयास किया एवं साथ ही उन्होंने गरीबों और जरूरतमंदों को 'दरिद्र-नारायण' कहा और उनकी सेवा को ही सच्ची ईश्वर सेवा माना। वैसे सही अर्थों में स्वामी जी आज की युवा शक्ति के पथ-प्रदर्शक रहे हैं।
कार्यक्रम में शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्री बलराज आचार्य,रामप्रकाश अग्रवाल, प्रांतीय समूह गान प्रभारी राजेश चेचाणी, जिला समन्वयक महावीर सोनी,चन्द्रप्रकाश काल्या,अशोक सोमानी एवं कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्ष पंकज लोहिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन सचिव कैलाश शर्मा ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
