सफलता की कहानी मन्जू जीनगर की जुबानी

X
By - मदन लाल वैष्णव |25 Nov 2025 3:34 PM IST
भीलवाड़ा। मन्जू जीनगर पत्नी ओमप्रकाश जीनगर निवासी बैरवा समाज का नोहरा, जुनावास भीलवाड़ा ने बताया कि मैं पहले सीट व कार कवर बनाने वाली कम्पनी में काम करती थी। लेकिन मैं अपना स्वयं का काम करना चाहती थी, इसी चक में मुझे पी.एम.अजय योजना के अन्तर्गत मैनें ऋण के लिए अनुजा निगम कलेक्ट्रेट भीलवाड़ा में आवेदन किया।
इस योजना के तहत मुझे बैंक से पहले 1 लाख का ऋण मिला व उसके उपरान्त अनुजा निगम भीलवाड़ा द्वारा मुझे 50 हजार रू. की अनुदान राशि प्राप्त हुई, अब मैंने 2 बड़ी मशीन लगाकर स्वयं से सीट कवर व सोफा कवर बनाना प्रारम्भ किया अब मैं मासिक लगभग 20 हजार रू. आय सृजित करने लगी हु इसके लिए मै राज्य सरकार, जिला प्रशासन व अनुजा निगम को बहुत बहुत धन्यवाद देती हूॅ ।
Tags
Next Story
