शरद पूर्णिमा पर निंबार्क आश्रम में अस्थमा की प्रसिद्ध दवाई का हुआ सफल वितरण

शरद पूर्णिमा पर निंबार्क आश्रम में अस्थमा की प्रसिद्ध दवाई का हुआ सफल वितरण
X

भीलवाड़ा। निंबार्क सेवा समिति, निंबार्क आश्रम गांधी नगर, भीलवाड़ा द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित अस्थमा की प्रसिद्ध आयुर्वेदिक दवाई का निशुल्क वितरण कार्यक्रम बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।

संरक्षक महंत मोहन शरण जी महाराज के सान्निध्य में संपन्न इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु दूर-दूर से पहुँचे और औषधि का लाभ लिया। महंत जी ने बताया कि यह औषधि पूर्णतया प्राकृतिक तत्वों से बनी है और अस्थमा सहित श्वास रोगों में अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है। उन्होंने श्रद्धालुओं को बताया कि “प्रातः खाली पेट या बासी पेट एक गिलास पानी में 4 से 5 चुटकी (स्त्रियों हेतु) तथा 5 से 6 चुटकी (पुरुषों हेतु) डालकर उबालें, आधा कप रह जाने पर चाय की तरह चलते हुए पी लें।”

समिति अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने बताया कि इस बार भी टोकन व्यवस्था रखी गई थी, जिससे वितरण सुचारु रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालु देर रात तक भक्ति रस में डूबे रहे। भजन संध्या के पश्चात खीर प्रसाद का वितरण किया गया।

यह कार्यक्रम स्व. श्रीमती लक्ष्मी देवी अजमेरा (धर्मपत्नी स्व. श्री रामपाल जी अजमेरा) की पुण्य स्मृति में सौजन्य से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की तैयारियों और सफल संचालन में हरि अग्रवाल गोपाल सुखवाल (गोपाल नगर), महेश जाजू, सुशील गुप्ता नर्सिंग पारीक k cअरोड़ा हर्ष राठी, पंकज अग्रवाल, कुंज बिहारी चांडक,संजीव चिरानिया लक्ष्मण सिंह विनय लढा अमित काबरा विनोद ओझा दिनेश शर्मा पुनीत विजयव्रगी दिनेश राठी मनीष अजमेरा, , रजनीकांत आचार्य ने संचालन किया निंबार्क सेवा समिति की महिला टीम नीलम गुप्ता मधु बाला माहेश्वरी लीला राठी कुमुद भूतड़ा कृष्णा लढा कभी विशेष सहयोग रहा

सहित निंबार्क सेवा समिति के सभी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने में तन-मन-धन से सहयोग दिया।

Tags

Next Story