एनीमिया मुक्त' अभियान का सफल आयोजन, प्रदेश में 1 लाख की जांच

भीलवाड़ा । राजस्थान में महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए, भारत विकास परिषद (उत्तर पश्चिम क्षेत्र) ने मंगलवार को एक विशाल 'स्वास्थ्य पहल - एनीमिया मुक्त राजस्थान' अभियान का सफल आयोजन किया। इस ऐतिहासिक पहल के तहत पूरे राज्य में एक लाख से अधिक बालिकाओं और महिलाओं की निःशुल्क एनीमिया जांच की गई और साथ ही जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए गए। परिषद के क्षेत्रीय महासचिव सीए संदीप बाल्दी ने बताया कि इस अनूठी पहल को राज्य सरकार का भी पूरा सहयोग मिला। 'शक्ति दिवस' को और सशक्त बनाते हुए, परिषद की 245 शाखाओं के 15,000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने 1,100 से ज़्यादा स्थानों पर एनीमिया जांच शिविर आयोजित किए। इन शिविरों में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद गोयल ने इस अभियान के राष्ट्रीय महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि परिषद 2020 से 'एनीमिया मुक्त भारत' को अपने राष्ट्रीय प्रोजेक्ट के रूप में चला रही है। इसका उद्देश्य एनीमिया के बारे में जागरूकता बढ़ाना, इसके कारणों और लक्षणों के बारे में शिक्षित करना, जांच शिविर आयोजित करना और जरूरतमंदों को आयरन सप्लीमेंट तथा पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराना है।
भीलवाड़ा में भी दिखा जोश, 4,300 से ज़्यादा छात्राओं की जांच
इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत, भीलवाड़ा की स्वामी विवेकानंद शाखा ने भी बड़ी संख्या में छात्राओं की जांच की। सचिव के जी सोनी के अनुसार, शाखा ने शहर के चार प्रमुख विद्यालयों में शिविर लगाए, जिनमें कुल मिलाकर 4,301 छात्राओं की एनीमिया जांच की गई। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कल्कीपुरा: 190 छात्राएं, आदर्श विद्या मंदिर बालिका विद्यालय, शास्त्री नगर: 160 छात्राएं, डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय, आटून: 451 छात्राएं, सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय: 3,500 छात्राएं लाभान्वित हुई।इन शिविरों में छात्राओं की जांच के साथ-साथ उन्हें स्वस्थ जीवनशैली, पौष्टिक आहार और एनीमिया से बचाव के लिए जरूरी परामर्श भी दिया गया। जरूरतमंद बालिकाओं को निःशुल्क आयरन सप्लीमेंट और गुड़-चना युक्त पोषण किट भी बांटी गईं। इस अभियान की सफलता से यह उम्मीद जगी है कि राजस्थान जल्द ही एनीमिया जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से मुक्ति पा सकेगा।