एमएसएमई उद्यमियों के लिए सुझाव एवं सहायता मंच का सफल आयोजन

एमएसएमई उद्यमियों के लिए सुझाव एवं सहायता मंच का सफल आयोजन
X



भीलवाड़ा : दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की भीलवाड़ा शाखा और जिला उद्योग केंद्र, भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSMEs) के लिए विशेष सुझाव एवं सहायता मंच का आयोजन किया गया।

शाखा अध्यक्ष सीए आलोक सोमानी ने बताया यह मंच उद्यमियों, नवाचार व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों को उनके वित्तीय, कर एवं अनुपालन संबंधी समस्याओं पर मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस दौरान उद्योग जगत से जुड़े प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव, समस्याएं व सुझाव साझा किए।

शाखा सचिव सीए अक्षय सोड़ानी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य उद्यमियों की समस्याओं को समझकर समाधान के सुझाव देना एवं नीतिनिर्माताओं तक उनकी आवाज पहुंचाना है।

समन्वयक सीए विनोद जैन ने बताया कि मंच पर सरकारी योजनाओं एवं क्रियान्वयन की चुनौतियों जैसे विषयों पर खुलकर चर्चा हुई। जिला उद्योग केंद्र भीलवाड़ा के महाप्रबंधक श्री केके मीणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मंच पर उपस्थित रहे और उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए।

कार्यक्रम में सीए और विभिन्न उद्योग प्रतिनिधियों की सहभागिता रही, जिससे MSME सेक्टर को मजबूती देने की दिशा में यह मंच एक सार्थक प्रयास सिद्ध हुआ। इस कार्यक्रम में सीए हिमांशु भदादा, शुभम सिंघवी, अभिषेक जैन, सिद्धार्थ पेमावत और उद्यमियों में रामेश्वर, सत्यनारायण बैरवा, कैलाश वैष्णव आदि उपस्थित थे

Tags

Next Story