अभिषेक हॉस्पिटल में हुई 3 मासूमों की सफल सर्जरी

भीलवाड़ा । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को भीलवाड़ा जिले से जयपुर के अभिषेक हॉस्पिटल में जन्मजात बीमारियों से पीड़ित तीन बच्चों का सफलतापूर्वक निशुल्क ऑपरेशन किया गया। यह चिकित्सा सहायता न केवल इन बच्चों के जीवन में एक नई आशा बनकर आई, बल्कि उनके परिवारों के लिए भी एक बड़ी राहत बनी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी. पी. गोस्वामी के अनुसार भीलवाड़ा के मनराज देव, जो कटे हुए ओंठ की समस्या से जूझ रहे थे, उनका ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मनराज की मुस्कान अब केवल तस्वीरों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि जीवनभर साथ चलेगी।
इसी प्रकार, मेहुल का भी कटे-फटे होंठ और तालु का ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिससे उसकी सामान्य बोलने और खाने की क्षमता बहाल हो सकेगी।
वहीं, माया नामक बालिका की अल्वेओलार बोन ग्राफ्टिंग की जटिल सर्जरी भी सफलता के साथ पूर्ण हुई। इस ऑपरेशन से माया के जबड़े की संरचना में सुधार हुआ, जिससे वह सामान्य जीवन जी सकेगी।
इन सफल ऑपरेशनों के बाद बच्चों के परिजनों ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, राज्य सरकार, चिकित्सा विभाग का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अगर यह सहायता नहीं मिलती तो इतने महंगे ऑपरेशन करवाना उनके लिए असंभव था।