पर्यूषण पर्व के छठे दिन सुगंध दशमी उत्तम संयम धर्म मनाया

पर्यूषण पर्व के छठे दिन सुगंध दशमी उत्तम संयम धर्म मनाया
X

भीलवाड़ा। श्री अजारदारान दिगंबर जैन मंदिर आमलियों की बारी मंदिर में सुगंध दशमी की विशेष पूजा भक्ति हुई। प्रतिमाओं पर अभिषेक शांति धारा करने की होड सी लग गई। विशेष रूप से मूल नायक श्री पार्श्वनाथ भगवान पर अभिषेक 108 रिद्धि मंत्र से शांतिधारा हुई। नवीन चौधरी ने बताया कि मूल नायक भगवान श्री पार्श्वनाथ भगवान पर 108 रिद्धी मंत्रों से अभिषेक एवम शांति धारा पुण्यार्जक महावीर प्रसाद, पारस, योगेन्द्र अभिषेक सोनी परिवार ने किया तथा दूसरी ओर से प्रथम कर्ता 'पुण्यार्जक भागचन्द, मनीष, विकास गोधा परिवार ने प्राप्त किया।

वासुपूज्य भगवान पर प्रथम अभिषेक पवन, अमित, गोयल जैन परिवार ने प्राप्त किया। श्री महावीर भगवान पर प्रथम अभिषेक पुण्यार्जक माणक चंद, लादी देवी, अशोक, त्रिलोक पाटनी परिवार ने प्राप्त किया। मंदिर ट्रस्ट के प्रकाश चंद चौधरी ने बताया‌ कि पर्युषण पर्व में 5 उपवास की तपस्या करने वाले की मंदिर में उनकी तपस्या की अनुमोदना की गई उनके परिवार द्वारा मंदिर मे थालोडी लाई गई‌। मैनेजिंग ट्रस्टी जय कुमार कोठारी ने तपस्या करने वालो का सम्मान किया। मूलनायक भगवान पर शांति धारा करने वाले पुण्यार्जक परिवार का सम्मान किया गया। धूप दशमी पर आने वाले सभी समाज जन श्रावक श्रेष्ठीयो का स्वागत किया गया।

Next Story