संयम धर्म की आराधना के साथ ही सुगंध दशमी मनाई

संयम धर्म की आराधना के साथ ही सुगंध दशमी मनाई
X

सलावटिया (विकास जैन) । चांद जी की खेडी दिगंबर जैन मन्दिर में शुकवार को पर्युषण महापर्व के छठे दिन संयम धर्म की आराधना की गयी एवं सुगंध दशमी मनायी।समाज के विरेन्द्र पहाडिया ने बताया कि जैन मन्दिर मे' प्रतिदिन प्रातः अभिषेक,शांतिधारा पुजन की जा रही।सुगंध दशमी के अवसर पर शांतिधारा कैलाश चन्द ,वीरेन्द्र कुमार ,विकास चन्द,शुभम कमार,अर्पित ,अक्षत पहाड़िया परिवार की ओर से की गयी।पुजन मे सुगंध दशमी पुजन विशेष रूप से की गयी।पुजन संगीतमय, नृत्य के साथ की जा रही।मन्दिर में पुजा में हिरालाल पाटनी कैलाश काला,विशाल काला,जीतेन्द्र पाटनी,दिपक पाटनी, प्रदीप पाटनी ,दिलीप पाटनी , दवारा पुजन की जारही है।शुक्रवार सुगेध दशमी पर्व पर 4बजे मन्दिर मे घुप खेकर मनाया गया। सायंकाल मे भक्तामर आरती 108दिपो की महाआरती पहाडिया परिवार की ओर से की गयी। ,शास्त्रवाचन मे सुगंध दशमी कथा का वाचन किया गया।,पश्चात जैन धर्म पर आधारित भक्ति संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।

Next Story