रेलकर्मियों के लिए मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाने व रोड़ को चोड़ा करने का दिया सुझाव


भीलवाड़ा। पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने केन्द्र सरकार की रेलवे मंत्रालय की कमेटी के सदस्य एवं भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल से भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन पर पार्किंग व्यवस्था को समुचित करने के लिए रेलवे क्वाटर्स के स्थान पर पार्किंग स्थल बनाने एवं रेलकर्मियों के लिए मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाने का सुझाव दिया है ताकि रेलवेकर्मियों के आवास स्थल भी बन जाए और पार्किंग की भी उचित व्यवस्था हो सके।

जाजू ने रेलवे स्टेशन से गांधी वाटिका सेशन कोर्ट तक रोड़ को चोड़ा करने का सुझाव देते हुए कहा कि भीलवाड़ा का रेलवे स्टेशन लगभग 100 वर्ष पूर्व बना था एवं यह शहर का व्यस्ततम मार्ग होने से यहां पर पार्किंग की व्यवस्था समुचित नहीं है एवं ट्रेन आने के दौरान दोपहिया व चौपहिया वाहनों के आवागमन में काफी गंभीर समस्या उत्पन्न होकर अफरा-तफरी मचती है।

Next Story