ज़िला कलक्टर ने की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा: आगामी बजट के लिए विकास की प्राथमिकता के आधार पर आमंत्रित किए सुझाव

भीलवाड़ा, ज़िला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधु ने सोमवार को ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ज़िला कलक्टर श्री संधु ने बैठक में सभी अधिकारियो को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। ज़िला कलक्टर ने बजट घोषणा एवं अन्य विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए आशानुरूप प्रगति बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
बैठक के दौरान ज़िला कलक्टर ने कहा कि आगामी बजट घोषणाओं के संबंध में प्राथमिकता निर्धारित करते हुए सुझाव भेजे जाये तथा समयबद्ध रूप से शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। बजट घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे ताकि आधारभूत सुविधाओं का विकास सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में उन्होंने जिले की पिछले वर्ष की बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक अधिकारी गत वर्ष तथा आगामी घोषणाओ की गंभीरता समझते हुए पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करें।
इस दौरान ज़िला परिषद सीईओ श्री चंद्रभान सिंह भाटी, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी सहित अन्य ज़िला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
---000---