सुखाड़िया क्लब ने जीता मैत्री मैच
भीलवाड़ा। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की याद में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेल सप्ताह मनाया जा रहा है ।जिसके क्रम के बास्केटबाल के मैदान पर मैत्री मैच का आयोजन किया गया। खेल अधिकारी ओम प्रकाश गुजर ने बताया कि इसमें सुखाडिया क्लब, मेवाड़ क्लब, भीलवाड़ा बुल्स और स्पार्टन इन चार टीमों के बीच मैच खेले गए। फाइनल में मेवाड़ vs सुखाड़िया का मैच खेला गया जिसमें सुखाड़िया क्लब 52-46 के स्कोर से विजेता रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओलंपिक संघ के चेयरमैन विक्रम सिंह एवं गजेंद्र सिंह राठौड़, विजय सिंह, बास्केटबॉल कोच निशा राजपूत, तैराकी प्रशिक्षक हेमेंद सिंह राणावत, कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट, हैंडबॉल प्रशिक्षक लोकेश भट्ट, खो खो प्रशिक्षक केसर सिंह, जूडो प्रशिक्षक चेतन चौबे, बॉक्सिंग प्रशिक्षक राकेश धाकड़, प्रिया कंवर, तनीषा राणावत एवं विजय सिंह धाभाई भी उपस्थित थे।