सुखवाल बने अध्यक्ष

भीलवाड़ा |श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में रविवार को ब्राह्मण युवा महासभा का स्नेह मिलन एवं संगठन विस्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में समाज की युवा शक्ति को एकजुट करने और सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का संकल्प लिया गया। तहसील अध्यक्ष सांवरमल सुखवाल ने समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य संगठन को धरातल पर मजबूती प्रदान करना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई और युवाओं से सामाजिक गतिविधियों में
बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने का आह्वान किया गया। भीलवाड़ा संरक्षक सीपी जोशी और महावीर व्यास (रेनवास) की गरिमामयी मौजूदगी में संगठन का विस्तार करते हुए नई तहसील व पंचायत स्तरीय नियुक्तियां की गई। कोषाध्यक्ष महावीर व्यास, उपाध्यक्ष अभिनंदन शर्मा (पारोली) एवं केदार शर्मा (बिशनिया), सचिव विष्णु शर्मा (उदलियास), मंत्री व प्रभारी शिव कुमार त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी अंकित पाराशर मंशा, पंचायत अध्यक्ष (पारोली) विष्णु पाराशर संजय शर्मा मंशा, रहे। समारोह के दौरान जिले के संरक्षक पदाधिकारियों ने नवनियुक्त सदस्यों को संगठन की रीति-नीति से अवगत कराया और समाज हित में कार्य करने की शपथ दिलाई।
