11 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी: भीलवाड़ा में लगातार तीसरे दिन नहीं दिखे सूर्यदेव, बादलों की चादर से ढका शहर


भीलवाड़ा। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तंत्र के असर से जिले में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। बुधवार को भीलवाड़ा में लगातार तीसरे दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। आसमान दिनभर बादलों से ढका रहा और वातावरण में ठंडक घुल गई। सुबह से बारिश की चेतावनी के बावजूद बूंदाबांदी नहीं हुई, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि किसी भी समय झमाझम बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

मौसम विभाग ने बुधवार को भीलवाड़ा सहित राज्य के 11 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इससे पहले मंगलवार को जिले के कई इलाकों में रुक-रुककर मध्यम से तेज बारिश हुई थी। लगातार दो दिनों से बादल छाए रहने और बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

मंगलवार को भीलवाड़ा में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक भी नहीं पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार, शहर में अधिकतम तापमान मात्र 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। यह तापमान राज्य के कई जिलों के रात के न्यूनतम तापमान से भी नीचे चला गया।

दरअसल, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, डूंगरपुर, जालोर, प्रतापगढ़ और झुंझुनूं जैसे जिलों में रात का न्यूनतम तापमान भी भीलवाड़ा के मंगलवार के दिन के तापमान से अधिक रहा। यानी इन जिलों में जितनी सर्दी रात में थी, उससे ज्यादा सर्दी मंगलवार को भीलवाड़ा में दिन के समय महसूस की गई।

लगातार बदलते मौसम ने जनजीवन को प्रभावित किया है। ठंडी हवाओं के चलते लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है। वहीं, सुबह और शाम के समय सड़कों पर यातायात भी सामान्य से कम नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश और तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है।

---

क्या आप चाहेंगे कि मैं इस रिपोर्ट के लिए एक **आकर्षक शीर्षक और सबहेड** तैयार कर दूं, जैसे अख़बार के लोकल पेज के मुख्य बॉक्स में छपता है?

Tags

Next Story