आकोला में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सुंदरकांड एवं दीप प्रज्वलन का आयोजन 10 मई को तैयारियां पूरी

By - vijay |9 May 2025 8:31 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड)कस्बे में शनिवार शाम 5 बजे जोशी मोहल्ले में स्थित हनुमान मंदिर पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सुंदरकांड व दीप प्रज्वलन का आयोजन होगा। भाजपा नंदराय मंडल पूर्व महामंत्री प्रियदर्शी पारीक ने बताया कि प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार 'ऑपरेशन सिन्दूर' में आतंक वादियों को ठिकाने लगाने के भारतीय सशक्त सेना के जबर्दस्त पराक्रम के सम्मान में एवं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हेतु इस दिन शाम 5 बजे मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल , मंडल अध्यक्ष प्रकाश सांगावत एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश पाराशर के नेतृत्व में बालाजी मंदिर पर सुंदर कांड एवं दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमे जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, बुथ अध्यक्ष, बुथ कार्यकारिणी सदस्य सहित आम जन भाग लेंगे । इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
Next Story
