सुनीता स्वर्णकार बनीं जिला महिला संयोजक

सुनीता स्वर्णकार बनीं जिला महिला संयोजक
X

भीलवाड़ा । श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, जिला भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष उच्छव लाल बिछी ने समाज के प्रति निष्ठा, सक्रियता और समर्पण को देखते हुए बापूनगर निवासी सुनीता स्वर्णकार (धर्मपत्नी प्रेम सोनी) को जिला महिला संयोजक नियुक्त किया है।

यह नियुक्ति प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ के सदस्य दिलीप सोनी, जिला महामंत्री सी पी सोनी व जिला संगठन मंत्री गणेश सोनी की अनुशंसा पर की गई है। जिलाध्यक्ष उच्छव लाल सोनी ने विश्वास व्यक्त किया कि श्रीमती सुनीता के नेतृत्व में समाज की महिला विंग और अधिक सशक्त होगी तथा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी। श्रीमती सुनीता स्वर्णकार से अपेक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि वे समाज के नियमों एवं आदर्शों का पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और लगन के साथ समाज के उत्थान और महिलाओं के सशक्तिकरण में अमूल्य योगदान देंगी।

Tags

Next Story