RAS-2023 के फाइनल रिजल्ट में सुरभि जैन ने 301वीं रैंक हासिल की

RAS-2023 के फाइनल रिजल्ट में सुरभि जैन ने   301वीं रैंक हासिल की
X

भीलवाड़ा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS) 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। टॉप-10 में अजमेर और नागौर जिले के 3-3 कैंडिडेट शामिल हैं, जबकि टॉप-3 कैंडिडेट पूरी तरह से अजमेर जिले के हैं। जयपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और बीकानेर के 1-1 कैंडिडेट ने टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है।

भीलवाड़ा की सुरभि भाग चंद जैन ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 301वीं रैंक हासिल की है। उनके इस उपलब्धि पर परिवार और मित्रों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


Next Story