जिला कारागृह भीलवाड़ा का आकस्मिक निरीक्षण

भीलवाड़ा। राजस्थान उच्च न्यायालय, बेंच जयपुर के प्रकरण एस.बी. सिविल रिट याचिका संख्या 11417/2008, पीपुल्स ऑफ राजस्थान बनाम राज्य सरकार एवं अन्य में पारित आदेश दिनांक 15 जनवरी 2026 की पालना में तथा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशों की अनुपालना में जिला कारागृह, भीलवाड़ा का आज आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
यह निरीक्षण अभय जैन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश भीलवाड़ा, विशाल भार्गव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं नागेन्द्र सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निरीक्षण के दौरान बंदियों के लिए उपलब्ध पीने के पानी, शौचालय एवं सैनिटेशन व्यवस्था, स्नान व कपड़े धोने हेतु पानी एवं साबुन की उपलब्धता, बैरकों व सेल की सफाई तथा हवादार स्थिति का जायजा लिया गया।
अधिकारियों ने बंदियों से प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वास्थ्य संबंधी स्थिति एवं जेल में आने वाली अन्य व्यावहारिक कठिनाइयों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। अभय जैन ने विशेष रूप से बंदियों के स्वास्थ्य एवं उन्हें उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जेल रसोईघर का भी अवलोकन किया गया तथा बंदियों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई। इस अवसर पर जेल अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह फौजदार, जेल चिकित्सक अभिषेक शर्मा, जेलर हीरालाल गुर्जर, मेल नर्स अशोक सेठिया सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
