सुवाणा सरपंच ने वॉलीबाल के किट वितरण किए

सुवाणा सरपंच ने वॉलीबाल के किट वितरण किए
X

भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) सुवाणा सरपंच अमित कुमार चौधरी ने वॉलीबॉल की सभी छात्रा खिलाड़ियों को वॉलीबॉल और किट वितरण किए। कोच जगदीश भंडारी ने बताया कि सुवाणा सरपंच अमित कुमार चौधरी ने रा.बा.उ.मा.विद्यालय और रा.उ.मा.विद्यालय सुवाणा की छात्रा वर्ग(अंडर-17,19) की वॉलीबॉल टीमों के सभी खिलाड़ियों को किट वितरित किए जिसमे बालिका विद्यालय की अंडर-17 वॉलीबॉल टीम पार्वती, रिंकू, तनीशा, किस्मत, नैना, कुसुम, सिमरन, राधा, सोनाक्षी, अंजली और बालिका विद्यालय की अंडर -19 वॉलीबॉल टीम सपना, देऊ, खुशी, कोमल, कविता, भावना, मानवी, निधि, कशीष, स्नेहा व रा.उ.मा.विद्यालय की अंडर 17 वॉलीबॉल टीम पूजा, खुशी, शिधम, रानू, लक्ष्मी, सोनिया, पायल, अंजली, पायल और अंडर-19 वॉलीबॉल टीम सपना, सुमन, खुशी, प्रियंका, पायल, देवकन्या, खुशी, निशा, समता, प्रियंका को किट वितरण किए। दोनो विद्यालय के प्रधानाध्यापक और ग्रामवासियों ने सरपंच अमित कुमार चौधरी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया।

Next Story