सवाईपुर विद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई

सवाईपुर विद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई
X


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, रेड़वास आदि कई गांवों के विद्यालयों में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई । सवाईपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती को कैरियर डे के रूप में मनाया गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर ने की । प्रधानाचार्या डॉ. ठाकुर ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की । विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रदर्शनी, पोस्टर प्रतियोगता, निबंध प्रतियोगता, चित्र कला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । प्रधानाचार्या डॉ. ठाकुर ने अपने विचार व्यक्त किये , जिसमें छात्र-छात्राओं को स्वामी जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित के कार्यों में सहयोग का आह्वान किया । इस दौरान अध्यापक महेंद्र कुमार व मनोज राठौड़ ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्र-छात्राओं को स्वामी जी के मार्गदर्शन पर चलने के साथ ही उनकी प्रेरणा स्रोत जीवनी पर प्रकाश डाला । इसी दौरान छात्र-छात्राओं में भी स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला । इस दौरान शारदा सुखवाल, अंजली शर्मा, अमृता शर्मा, अपर्णा सैनी, शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार पोरवाल सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा ।।

Next Story