भीलवाड़ा में स्वयंसिद्धा मेला 2025 का शुभारंभ, धनश्री थेवा ज्‍वैलर्स की स्‍टॉल रही आकर्षण का केंद्र

X

भीलवाड़ा। लघु उद्योग भारती के दो दिवसीय स्वयंसिद्धा मेला 2025 आज से रोडवेज बस स्टैंड के सामने अग्रवाल उत्सव भवन में शुरू हो गया है। मेले का शुभारंभ लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र, जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने किया। इस मेले में राजस्थान के अनेक जिलों की विशिष्ट 25 से अधिक जीवनउपयोगी आइटम की 70 स्टाल लगाई गई है, जिसमें धनश्री थेवा ज्‍वैलर्स की स्‍टॉल आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

धनश्री थेवा ज्‍वैलर्स की स्‍टॉल: थेवा कला की विशेष ज्‍वैलरी

प्रतापगढ़ के अमि‍त सोनी ने धनश्री थेवा ज्‍वैलर्स की स्‍टॉल लगाई है, जहां थेवा कला की व‍िशेष ज्‍वैलरी की वैरायट‍ियां म‍िल रही हैं। यह स्‍टॉल 2 जुलाई तक लगेगी, जिसमें ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की ज्‍वैलरी की विशेषता का अनुभव होगा। धनश्री थेवा ज्‍वैलर्स 15 बार राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मान‍ित हो चुकी है, जो इसकी गुणवत्ता और विशेषता को दर्शाता है। सोनी ने कहा, "हमारी स्‍टॉल पर आपको विशेष ज्‍वैलरी की वैरायट‍ियां म‍िलेंगी, जो आपको आकर्षित करेंगी। हमें विश्वास है कि आपको हमारी सेवा पसंद आएगी। एक बार जरूर पधार कर सेवा का मौका दें।

Tags

Next Story