मकर संक्रांति पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मे स्वेटर वितरण

X
By - vijay |15 Jan 2026 5:23 PM IST
*
पुर। मकर संक्रांति पर्व पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पतोला महादेव रोड वार्ड नंबर 2 पुर में विद्यालय स्टाफ द्वारा अनोखी पहल करते हुए बच्चों के लिए गाजर के हलवे और लड्डू से मुंह मीठा करवाकर स्वेटर वितरण का कार्यक्रम रखा गया। मिठाई एवं स्वेटर का वितरण प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह ब्यावट, जितेंद्र राठौड़, कैलाश चौधरी, संगीता सोनी, टीना गोजा, भगवती नुवाल, लशाता जीनगर, जगदीश राजोरा (Pti) आदि के सहयोग द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ.कल्पना शर्मा (ADPC समग्र शिक्षा भीलवाड़ा ), वार्ड नं 2 पार्षद सूरज विश्नोई, दिनेश विश्नोई, निर्मल सिंघवी, अरुण विश्नोई, महेंद्र विश्नोई ,गोपाल विश्नोई, दिनेश सिंह ब्यावट, रवि सोनी आदि अतिथि मौजूद रहे।
Next Story
