स्वामी विवेकानंद तरणताल के तैराकों ने जीते 44 पदक

स्वामी विवेकानंद तरणताल के तैराकों ने जीते 44 पदक
X

भीलवाड़ा |स्वामी विवेकानंद तरणताल पर नियमित अभ्यासरत तैराकों ने जिला स्तरीय 14 वर्ष एवं 17 वर्ष स्कूली तैराकी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए 44 पदक जीते। जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र भीलवाड़ा द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद तरणताल वर्तमान में तैराकी प्रशिक्षण का जिले का महत्वपूर्ण केंद्र बन कर उभर रहा है। यहां 5-6 साल के बच्चों से लेकर बड़े बच्चों तक सभी प्रकार के तैराक नियमित अभ्यास कर रहे हैं। यहां के बच्चों ने अभी हाल ही में शाहपुरा में संपन्न हुई जिला स्तरीय स्कूली तैराकी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदकों की झड़ी लगा दी। 14 वर्ष बालिका वर्ग में अवंतिका ओझा एवं ऊर्जा प्रसाद ने एवं 17 वर्ष बालिका वर्ग में आलिया कायमखानी ने तीन तीन स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती। बालक वर्ग 14 वर्ष में आफताब कायमखानी ने 200 मी व्यक्तिगत मेडले में स्वर्ण एवं 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में रजत पदक, वैभव माली ने 100 एवं 200 मी बैक स्ट्रोक में स्वर्ण पदक एवं 200 मीटर फ्री स्टाइल में रजत पदक, देवराज माली ने 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले, 100 मीटर बटरफ्लाई में रजत पदक एवं 100 मी फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता। इसी प्रकार बालिका वर्ग 14 वर्ष में ऊर्जा प्रसाद ने 100, 200 मीटर फ्री स्टाइल एवं 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में स्वर्ण पदक, अवंतिका ओझा ने 100, 200 मीटर बटरफ्लाई एवं 50 मी फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक, खुशी बैरवा ने 50, 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में रजत पदक एवं 200 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में कांस्य पदक जीता।

17 वर्ष बालक वर्ग में शुभम गांछा ने 100, 200 मी फ्रीस्टाइल में स्वर्ण एवं 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में रजत पदक, शिवदेव सिंह राणावत ने 100, 200 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में स्वर्ण एवं 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में रजत पदक, विजय गुर्जर ने 50 मीटर बटरफ्लाई, 400 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण एवं 50 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक, दीपक मीणा ने 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक एवं 400 मीटर फ्री स्टाइल में रजत पदक, श्रीयांश शर्मा ने 200 मीटर फ्री स्टाइल में रजत पदक, अनिकेत सेन ने 800 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक 100 एवं 200 मी बैक स्ट्रोक में कांस्य पदक जीते। इसी प्रकार 17 वर्ष बालिका वर्ग में आलिया कायमखानी ने 200, 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले एवं 200 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक, अदिति खोईवाल ने 50 मी बैक स्ट्रोक एवं 50 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण एवं 100 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक, प्रीति माली ने 400 मीटर फ्री स्टाइल एवं 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में रजत एवं 50 मीटर फ्री स्टाइल में कांस्य पदक , निहारिका राठौड़ ने 200 मी बैक स्ट्रोक में रजत एवं 100 मी बैक स्ट्रोक में कांस्य पदक, आलिया खान ने 200 मीटर फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीता।

इस अवसर पर विवेकानंद खेल विकास संस्थान के अध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी, सचिव राकेश पालीवाल, कोषाध्यक्ष धनराज गांछा, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह शेखावत,कमल सिंह राणावत, अब्बास अली कायमखानी, यमुना प्रसाद यादव, एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्य सुरेंद्र सिंह राठौड़, सोहन बैरवा,मुकेश मित्तल अर्चना यादव, परवीन बानो, माध्यमिक तैराकी टीम के दलाधिपति ओम प्रकाश बैरवा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनका स्वागत किया।

Tags

Next Story