राष्ट्रीय स्तर पर 251 कपल्स के सम्मान का प्रतीक चिन्ह विमोचित

राष्ट्रीय स्तर पर 251 कपल्स के सम्मान का प्रतीक चिन्ह विमोचित
X

भीलवाड़ा अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत द्वारा पूरे देश में माहेश्वरी समाज के 251 कपल्स को राष्ट्रीय स्तर पर " दी स्टार ऑफ माहेश्वरी सोसायटी सम्मान - 2025 " भेंट किये जा रहे हैं ! इस हेतु कुल चार चरणों में चयन प्रक्रिया पूरी की जा रही है ! अब तक तीन चरणों में 200 से अधिक कपल्स का सम्मान हेतु चयन कर‌ लिया गया है तथा उनकी सूची प्रकाशित की जा चुकी है ! चयन प्रक्रिया की अन्तिम चतुर्थ चरण की सूची 10 दिसम्बर से पूर्व प्रकाशित कर दी जाएगी !

इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर के सम्मान " दी स्टार ऑफ माहेश्वरी सोसायटी सम्मान - 2025 " के प्रतीक चिन्ह LOGO का विमोचन क्लब के राष्ट्रीय कार्यालय गीता भवन सभागार भीलवाड़ा में क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डाॅ सुमन सुरेश सोनी ने एक सादे समारोह में किया !

7 देशों एवं भारत में 132 जिला शाखाओं के माध्यम से जिलाध्यक्ष व सचिव सहित परमार्थ हितार्थ कार्य करने वाले विभिन्न सदस्य कपल्स में से 251 कपल्स को इस सम्मान हेतु चयनित किया जाकर उन्हें 15 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक सादे समारोह में अपने अपने जिलों में इस सम्मान को भेंट कर सम्मानित किया जाएगा !

Next Story