रायला के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को वितरित किए टैबलेट

रायला के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को वितरित किए टैबलेट
X

रायला । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला में आज भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर पारीक के मुख्य आतिथ्य प्रधानाचार्य मनीषा यादव की अध्यक्षता तथा उपप्राचार्य प्रेम शंकर जोशी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुए, गरिमामय कार्यक्रम में नि:शुल्क टेबलेट एवं कैलेंडर वितरित किए गए। कार्यक्रम प्रभारी आशीष अजमेरा के अनुसार राज्य सरकार की टेबलेट वितरण योजना के अंतर्गत कक्षा 8, 10व 12 की बोर्ड परीक्षा में अधिक अंक लाकर राज्य स्तरीय मेरिट में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला से चयनित हुए2022 के 15 विद्यार्थियों एवं 2023 के 11 विद्यार्थियों कुल 26 विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा आज विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नि:शुल्क टेबलेट वितरित किए गए।

साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए जारी गतिविधि कैलेंडर भी बालकों को वितरित किए। कार्यक्रम का सफल संचालन उपप्राचार्य सुरेश कुमार कुमावत ने किया। कार्यक्रम को आकर्षक एवं गरिमामय बनाने में उप प्राचार्य कमल कुमार जोशी, भंवर लाल तेली व्याख्याता बरजी जाट, सुचिता गुप्ता ,रामचंद्र जाट अंजली चौधरी वरिष्ठ अध्यापक सुमित्रा लड्ढा, अनीता लक्षकार, नीलम कुल्हरी ,शशि कला ओझा का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर गोविंद धोबी सुमन धनोपिया,आशा फागणा सहित स्टाॅफ के सभी सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Next Story