दोवनी गौशाला में 120 गायों का टैगिंग व टीकाकरण कार्य पूरा

X
By - vijay |16 Oct 2025 6:27 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड)कस्बे के निकटवर्ती जीवा का खेड़ा ग्राम पंचायत के दोवनी गांव स्थित श्री देवनारायण गौशाला सेवा समिति द्वारा गौशाला की सभी 120 गायों को पशु चिकित्सक की देखरेख में टैग और वैक्सीन लगाई गई। समिति अध्यक्ष रतन लाल गुर्जर ने बताया कि यह कार्य गौमाता की सुरक्षा और रोगों से बचाव के लिए किया गया। ताकि गायों को किसी प्रकार की बीमारी न हो।_
Next Story
