अधिकाधिक संख्या में पंजीयन कर उठाये योजना का लाभ

भीलवाडा, । राजस्थान सरकार द्वारा श्रमिकों, पथ विक्रेताओं और लोक कलाकारों के भविष्य संबंधी आंशकाओं के समाधान एवं वृद्वावस्था में उन्हें संबल प्रदान करने के उद्देश्य से “मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना“ शुरू की गई है। योजना के तहत पंजीयन करवाने वाले पात्र लाभार्थियों को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 3000 रू. मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी।

संयुक्त निदेशक प्रियंका मेहरानियां ने बताया कि जिले में 41 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। उन्होंने जिले के समस्त पात्र व्यक्तियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन करवाकर योजना का लाभ उठाएं।

योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में संपर्क किया जा सकता है।

Next Story