कर्मचारी महासंघ एकीकृत के मांग पत्र पर मुख्य सचिव से हुई वार्ता

भीलवाड़ा : , अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह चंपावत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव सुधांश पंत के साथ महासंघ के 27 सूत्रीय मांग पत्र पर वार्ता आयोजित की गई।
महासंघ के प्रदेश मंत्री सीपी जोशी ने बताया कि वार्ता के दौरान राजस्थान के भिन्न-भिन्न विभागों में कार्यरत राज्य कर्मचारियों की वित्तीय एवं गैर वित्तीय मांगों पर महासंघ अध्यक्ष केसर सिंह चंपावत एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित द्वारा मुख्य सचिव महोदय से आग्रह किया गया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (NHM & NRHM),जलदाय विभाग , राज्य के समस्त विभागों में कार्यरत संविदा एवं निविदा कर्मचारियों कंप्यूटर कर्मियों के नियमितीकरण, शिक्षा व संस्कृत शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, समस्त विभागों में लंबित डीपीसी प्रक्रिया को टाइमलाइन आधार पर शीघ्र पूर्ण कराने, शिक्षक कर्मचारियों एवं अधिकारियों के स्थानांतरण पर लगी रोक हटाने तथा तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के स्थानांतरण जो कि विगत 8 वर्षों से नहीं हुए हैं किये जावे , टीएसपी क्षेत्र के शिक्षक कर्मचारी के स्थानांतरण नॉन टीएसपी क्षेत्र में किए जाने का रास्ता खोला जावे। प्रबोधक सेवा नियम संशोधन एवं प्रबोधकों की पूर्व सेवा की गणना की जावे। शिक्षा विभाग में सभी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शारीरिक शिक्षा अधिकारियों एवं राज्य के समस्त विद्यालय में शारीरिक शिक्षक के पद सृजित किये जाने, राज्य कर्मचारियों के 8 ,16 , 24 , 32 वर्ष पर चार सिलेक्शन ग्रेड करने की मांग सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित प्रमुख शासन सचिवों के साथ महासंघ एकीकृत की वार्ता आयोजित करने के निर्देश प्रदान किये जावे।
जिस पर मुख्य सचिव महोदय द्वारा स्पष्ट तौर पर कहा गया कि महासंघ एकीकृत के मांग पत्र पर वार्ता हेतु संबंधित प्रमुख शासन सचिवों को निर्देशित किया जाएगा।
कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह चंपावत के साथ प्रदेश महामंत्री जगेश्वर शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित, प्रदेश सचिव बजरंग सोनी, प्रदेश संरक्षक गजेंद्र सिंह राठौड़ , जलदाय विभाग तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश उपाध्याय, प्रदेश संयुक्त मंत्री हरीश प्रजापति, जिला अध्यक्ष बीकानेर किशोर सिंह ,आनंद कुमार, जोधपुर से इंद्र विक्रम सिंह, सहीराम बिश्नोई, मोहन लाल बिश्नोई आदि पदाधिकारी सम्मिलित थे।
श्रीमान मुख्य सचिव सुधांश पंत के साथ महासंघ की वार्ता सौहार्दपूर्ण एवं सार्थक रही।