शिक्षकों ने किए स्वेटर वितरण

भीलवाड़ा | सहाड़ा - रा. उ. मा. विद्यालय नेगड़िया का खेड़ा में शिक्षक मुकेश कुमार सुंकरिया और अर्जुन लाल रेगर ने अपना परिवीक्षा काल संतोषजनक पूर्ण होने पर कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया और साथ ही बच्चों
को भोजन करवाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रविंद्र गुर्जर ने की, मुख्य अतिथि भंवर सिंह चुंडावत ओर विशिष्ट अतिथि CBEO ऑफ़िस से संदर्भ व्यक्ति ईश्वर लाल रहे हैं रविंद्र गुर्जर ने बताया है कि दोनों शिक्षक हमेशा बच्चों
के प्रति समर्पित रहते है और बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते है, कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि नारायण प्रजापत, मनोज शर्मा, देवेश्वरी सालवी, जगदीश जाट , पन्ना लाल, हरिशंकर बैरवा, रजनीकांत व्यास, रोहित पारीक,
गणेश सालवी के साथ peeo स्टाफ और ग्रामवासी उपस्थित रहें मंच संचालन लादु लाल मीणा ने किया।
