आईसीएआई भीलवाड़ा शाखा द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

आईसीएआई भीलवाड़ा शाखा द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
X

भीलवाड़ा (हलचल)। 'दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया' की बोर्ड ऑफ स्टडीज के तत्वावधान में आईसीएआई भीलवाड़ा शाखा द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर पटेल नगर स्थित आईसीएआई भवन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

शाखा अध्यक्ष सीए आलोक सोमानी ने बताया कि शिक्षक समाज के निर्माण में मूल स्तंभ हैं और चार्टर्ड अकाउंटेंसी की शिक्षा में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने जानकारी दी कि इस अवसर पर आईसीएआई के माननीय प्रेसिडेंट सीए चरनजोत सिंह नंदा ने ऑनलाइन माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में शिक्षकों को मार्गदर्शक दीपस्तंभ बताया और पेशेवर शिक्षा में उनके अमूल्य योगदान को रेखांकित किया।

कार्यक्रम का संचालन शाखा स्टूडेंट कमिटी के अध्यक्ष सीए पुलकित राठी ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर शाखा द्वारा आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहयोग देने वाले शिक्षकों सीए कैलाश चन्द्र अजमेरा, अतुल सोमानी, कैलाश बाहेती, नवीन वागरेचा, हरीश सुवालका, विवेक लुहाडिया, मोहित सोमानी, राहुल नाहर, रतन सिंह तंवर, अदिति नाहर, सुधा चपलोत, विशेष अग्रवाल, सुमित कच्छारा और निधि जैन को सम्मानित किया गया।

समारोह में सीए दिनेश सुथार, सीए अशोक बोहरा, सीए अक्षय सोडानी, सत्यनारायण लाठी सहित लगभग पचास से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं सीए विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Tags

Next Story